-
Advertisement
उपलब्धि: भारतीय निशानेबाज रिदम ने जीता ब्रॉन्ज, 16वां पेरिस ओलंपिक कोटा किया हासिल
नेशनल डेस्क। भारतीय निशानेबाज रिदम सांगवान (Indian Shooter Rhythm) ने भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया है। सांगवान ने गुरुवार को महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज (Bronze) मेडल हासिल किया और साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए भारत की तरफ से 16वां कोटा (16th Quota) हासिल कर लिया है। शूटिंग में यह अब तक का सबसे ज्यादा कोटा है। इससे पहले भारतीय निशानेबाजों ने टोक्यो ओलंपिक में 15 कोटा हासिल किया था। जो रिकॉर्ड रिदम ने ब्रेक कर दिया है। रिदम ने इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित कुल पांच पदक जीते हैं।
रिदम सांगवान ने फाइनल में 28 स्कोर किया
रिदम ने एशियन ओलंपिक क्वालिफायर के 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 28 का स्कोर कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। चीन की यांग जिन ने 41 अंकों के साथ गोल्ड और कोरिया की किम येजी ने 32 अंकों के साथ सिल्वर (Silver) जीता।
Shooting, Asian Olympic Qualification R&P: India have breached the record of 15 Olympic quotas from Tokyo as Rhythm Sangwan wins the 2nd quota in women's 25m pistol event with a bronze medal which also is India's 16th shooting quota for #Paris2024..
Well done Rhythm 👏👏🇮🇳🇮🇳🔥🥉 pic.twitter.com/lK9x8cXqPK
— Vishank Razdan (@VishankRazdan) January 11, 2024
एशियन क्वालीफायर में भारत का तीसरा कोटा
जकार्ता में चल रहे एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भारत (India) का यह तीसरा कोटा है। इससे पहले ईशा सिंह और वरुण तोमर ने सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल महिला और पुरुष कैटेगरी में गोल्ड जीत कर भारत के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया था। वहीं, पिछले कल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में नैन्सी मंधोत्रा ने गोल्ड झटका था। 19 साल की नैन्सी ने 252.8 अंक हासिल करके जूनियर एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया है।