-
Advertisement
उपलब्धिः मनाली की पर्वतारोही कृष्णा ठाकुर ने स्विजरलैंड की ब्रेथॉर्न चोटी की फतह स्विट्जरलैंड
देश की बेटियां अब विदेशों में जाकर अपने देश का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसे ही हिमाचल प्रदेश के मनाली (Manali) की पर्वतारोही कृष्णा ठाकुर (Krishna Thakur) ने स्विट्जरलैंड की ब्रेथॉर्न पीक (Switzerland Breithorn Peak) को जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। मनाली की कृष्णा ने यह सफलता 19 सितंबर को पाई। कृष्णा का बचपन से ही ऊँची चोटियों को फतह करना लक्ष्य रहा। इससे पहले की बात करें तो कृष्णा उत्तराखंड के 23,348 फीट ऊंची सतोपंथ चोटी को 2008 में फतेह (Conquered ) कर चुकी हैं।
‘सपने के बीच में आ गए पैसे’
कृष्णा ने बताया कि 2000 में उन्होंने जब पर्वतारोहण के रूप में अपना करियर शुरू किया तो उनका सपना माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) को फतेह करना था। कृष्णा ने बताया कि मेरे सपनों के बीच पैसे आ गए। अगर उस वक्त पैसों का उपलब्ध हो जाता तो मैं अपना सपना जरूर पूरा करती। उन्होंने अपने शौक के बारे में बताया कि उन्हें बचपन से ही पर्वतारोही बनना था। इसी जुनून के चलते शादी नहीं की और लगातार ऊंची चोटियों को फतेह करती रहीं। कृष्णा ने लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने का संदेश दिया है।