-
Advertisement
उपलब्धिः स्टेट लेवल मेस्ट्रो गेम्स प्रतियोगिता में सोलन की महिलाओं ने झटका गोल्ड
नरेंद्र कुमार/सोलन। मेस्ट्रो गेम्स एसोसिएशन द्वारा पावंटा साहिब में आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता (State Level Competition) में हॉकी क्लब सोलन की महिलाओं (Women of Solan) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मेस्ट्रो गेम्स में सोलन हॉकी क्लब की महिलाओं ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) हासिल किया है। हॉकी के साथ-साथ महिलाओं ने एथलेटिक्स, कबड्डी और अन्य प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया जिसमें महिलाएं कुल 42 मेडल जीतकर लाई है।
अब नेशनल खेलने जाएंगी महिलाएं
हॉकी क्लब (Hockey Club) सोलन की वाइस प्रेसिडेंट शीला कौशल ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि पावंटा साहिब में आयोजित स्टेट लेवल मेस्ट्रो गेम्स में उन्होंने भाग लिया था जिसमें सोलन से कुल 25 महिलाएं शामिल थी। प्रदेश भर के 9 जिलों की टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आई थी। अब वे लोग देहरादून में नेशनल प्रतियोगिता (National Competition) में भाग लेने के लिए जाने वाले हैं, जो कि फरवरी माह में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह पूरी तैयारी करेगीं और इससे ज्यादा मेडल लाने का प्रयास किया जाएगा।
आपको बता दें कि इन सभी महिलाओं की आयु 50 वर्ष से अधिक है, लेकिन खेल के प्रति जुनून के चलते ये सभी आज भी खेल में बेहतर प्रदर्शन कर मेडल जीत रहीं हैं।