- Advertisement -
Acid Attack: लखनऊ। बीजेपी की योगी सरकार हो या कांग्रेस सरकार, यूपी में महिला सुरक्षा का दावे झूठे ही नजर आते दिख रहे हैं। प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और रेप की घटनाएं आम बात हो गर्इ हैं। योगी सरकार ने भले ही एंटी रोमियों स्क्वॉयड बना लिया हो, लेकिन मनचलों पर इसका कोर्इ भी असर नहीं है। प्रदेश में ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,जहां पहले तो मनचलों ने लड़की से छेड़छाड़ की, उसके बाद लड़की पर तेजाब फेंक दिया। वारदात के बाद से आरोपी वहां से फरार हो गए, लिहाजा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि यह वारदात एसपी आवास के पास हु्र्इ है।
जानकारी के अनुसार, देवरिया जिले में एक ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन का कोर्स करने वाली युवती अपने घर जा रही थी, तभी उसी के गांव के ही रहने वाले तीन युवकों ने पहले तो युवती के साथ छेड़छाड़ की और फिर उस पर तेज़ाब फेक दिया। यह वारदात एसपी आवास के पास ही हुर्इ। वारदात के बाद युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सूचना मिलते ही एसपी और सीओ जिला अस्पताल पहुंचे हैं और युवती की हालत की जानकारी ली। बता दें कि देवरिया में मनचलों के लिए तेजाब एक हथियार बनता जा रहा है, इससे मनचले भोली -भाली छात्राओं को डरा धमाकर जबरन अपना मकसद पूरा करते हैं। देश में बढ़ती इन घटनाओं को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को जमकर फटकार लगाई थी और उन्हें यह निर्देशित दिए थे कि एसिड अटैक से पीडि़तों के इलाज और पुनर्वास की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
- Advertisement -