- Advertisement -
Acid Attack: गुरुग्राम। देश में नारी सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही है, जिसे देख कर भी अनदेखा किया जाता है। छोटे और बड़े सभी लोग जहां न्यायालय में न्याय के लिए जाते हैं और कार्रवाई लंबी चलने के कारण उन्हें न्यायालय के चक्कर भी काटने पड़ते है। फिर भी लोगों का न्यायालय पर से भरोसा नहीं उठता। ऐसा ही एक मामला साइबर सिटी गुरुग्राम से भी आया है, जहां एक रेप पीड़िता आरोपी को सजा दिलाने के लिए कोर्ट का चक्कर काट रही, लेकिन आरोपी बेखौफ घूम रहा है और बाहर उसी पीड़िता पर फिर से हमला कर रहा है। रेप पीड़िता उसी केस की सुनवाई के लिए कोर्ट गई थी और जब वह घर लौट रही थी उसी वक्त आरोपी ने पीड़िता पर तेजाब डाल दिया। घटना के 8 दिन बाद पीड़िता किसी तरह शिकायत लेकर उद्योग विहार थाने पहुंची और इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
पीड़िता का आरोप है कि गांव में ही रहने वाले शैलेंद्र मिश्रा ने उसके साथ रेप किया था जो मामला कोर्ट में चल रहा है। रेप के मामले में 22 नवंबर को कोर्ट में केस की सुनवाई थी और सुनवाई के बाद शाम को पीड़िता घर लौट रही थी। उसी वक्त रास्ते में आरोपी ने पीड़िता को फोन कर माफी मांगने के बहाने उसे डूंडाहेड़ा गांव में बुलाया। पीड़िता जब वहां पहुंची तो आरोपी के साथ एक और युवक मौजूद था। दोनों युवकों ने पीड़िता को खींच लिया और एक खाली प्लॉट में ले गए। वहां युवकों ने पीड़िता के गुप्तांग पर तेजाब डाल दिया और वहां से फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पीड़ित महिला का मेडिकल कराने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करा कर आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला ने 18 मार्च 2017 को उद्योग विहार थाने में रेप की एफआईआर दर्ज कराई थी।
- Advertisement -