- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस कार्रवाई करते हुए ताहिर की फैक्ट्री (Factory) और उनके घर (House) को सील (Seal) कर दिया है।
बात दें कि हिंसा के दौरान हुई आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा (26) की हत्या का आरोप ताहिर हुसैन पर लगाया है। ये आरोप अंकित के परिवार की तरफ से लगाए गए हैं। उनके खिलाफ अब तक 3 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। इस बीच खबर या रही है कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस दर्ज हुआ है। केस दयालपुर थाने में दर्ज हुआ है।क्राइम ब्रांच जांच करेगी। वहीं ताहिर के खिलाफ ये तमाम मामले दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी ने पार्षद ताहिर हुसैन को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।
घर की छत से बरामद हुआ था हिंसा का सामान
इससे पहले ताहिर के घर की छत से हिंसा का समान बरामद हुआ था। दरअसल दिल्ली हिंसा से संबंधित ढेरों वीडियो सामने आए हैं। जिसमें एक वीडियो ताहिर हुसैन के घर का भी है। इस वीडियो में ताहिर के घर की छत पर पेट्रोल बम, गुलेल, पत्थर आदि दिखाई दिए थे। हालांकि, आप पार्षद ताहिर ने दंगों में और आईबी के कर्मचारी की हत्या में अपनी संलिप्तता से बृहस्पतिवार को इनकार किया। उन्होंने कहा कि मुझे खबरों से पता चला कि एक व्यक्ति की हत्या का इल्जाम मुझ पर लगाया जा रहा है। ये झूठे और निराधार आरोप हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मेरा परिवार और मैं पुलिस की मौजूदगी में सोमवार को ही अपने घर से चले गए थे।
केजरीवाल ने कहा है- मेरा आदमी दोषी हो तो, डबल सजा दो
वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर जब सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दंगों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मेरे पास पुलिस नहीं है। मैं कैसे एक्शन ले सकता हूं। ताहिर हुसैन हो या कोई भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि जो अगर कोई आम आदमी पार्टी का नेता पकड़ा जाता है तो सजा बनती है उससे डबल सजा दो।
- Advertisement -