- Advertisement -
पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए एसडीएम (SDM) की अगुवाई में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान 3 ट्रैक्टर (Tractor) संचालकों के चालान काट 38 हजार रुपए जुर्माना वसूला। वहीं, अवैध खनन माफियाओं के नदी में बने चोर रास्तों को जेसीबी मशीन से बंद भी कराया। जानकारी अनुसार पांवटा साहिब के एसडीएम (SDM) एलआर वर्मा को शिकायत मिली थी कि पांवटा के मानपुर देवड़ा में गिरि नदी में अवैध खनन बड़े जोरों पर चला है।
शिकायत मिलते ही एसडीएम ने मानपुर देवडा में गिरि नदी में दबिश देकर कार्रवाई अमल में लाई। इस दौरान तीन ट्रैक्टर (Tractor) नदी में रेत बजरी भरते पकडे गए, जिनका चालान कर 38 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। एसडीएम एलआर वर्मा ने खनन विभाग के अधिकारी व सिंघपुरा पुलिस चौकी से पुलिस को मौके पर बुलाया। इस दौरान जेसीबी (JCB) मशीन को मौके पर मंगाकर चोर रास्ते बंद कराए गए।
- Advertisement -