- Advertisement -
फतेहपुर। भारतीय मजदूर संघ प्रदेश उपाध्यक्ष की अगुवाई में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को मांगपत्र भेज फतेहपुर में तैनात बीडीओ पर संगीन आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मांग पत्र दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि बीडीओ फतेहपुर ने केरल बाढ़ राहत के नाम पर अपने ही कर्मचारियों से हजारों रुपये इकट्ठे किए हैं।
जब उनकी रसीद एक कर्मचारी द्बारा मांगी गई तो बिना पूर्व सूचना औचक निरीक्षण कर उसे चार्जशीट करने की धमकी दे डाली। मंगलवार 11 बजे से पूर्व अगर अधिकारी उक्त कर्मी से माफी नहीं मांगते हैं व केरल राहत के नाम पर लिए पैसों का हिसाब नहीं देते तो खंड कार्यालय में धरना दिया जाएगा।
बीडीओ फतेहपुर अरविंद गुलेरिया ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को निराधार बताया हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं उपरोक्त कर्मी, उसी पंचायत के प्रधान व तकनीकी सहायक ने खुद लिखित कबूल किया है कि उनकी पंचायत में 14 वें वित्त आयोग की करीब साढे़ बारह लाख रुपये की राशि बिना किसी एस्टीमेट के पंचायत कार्यों पर खर्च की है। वहीं, केरला राहत के नाम पर कोई पैसा लिया गया है। इसकी उनके पास कोई भी जानकारी नहीं है।
- Advertisement -