- Advertisement -
Encroachment : सोलन। अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट के आदेशों के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है। अतिक्रमण हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद तथा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की मदद से सड़क पर निशानदेही का कार्य पूरा हो चुका है। वहीं अब अतिक्रमण हटाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। डीसी राकेश कंवर की अगुवाई में विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों की देखरेख में अतिक्रमण पर जेसीबी चलाया गया। बता दें कि सोलन शहर की 12 मीटर चौड़ी सड़क पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम आरंभ हुई है, ताकि सड़क पर आम जनता व वाहनों की आवाजाही सही से हो सके।
डीसी राकेश कंवर ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर ही ये कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा की किसी भी सूरत में अतिक्रमण को बक्शा नहीं जाएगा। इसके लिए सभी विभागों की कमेटी का गठन किया गया है और आने वाले समय में शहर में चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिससे राहगीरों को असुविधा का सामना न करना पड़े। वहीं, इस दौरान अतिक्रमणकारियों में पूरा दिन हड़कंप मचा रहा। ये कार्रवाई अगले 3 दिन तक लगातार चलेगी। जिला प्रशासन की ओर से की जा रही इस कार्रवाई से शहरवासियों में खासी चर्चा है। कुछ दुकानदारों ने विरोध करना चाहा लेकिन टीम ने किसी की नहीं सुनी।
- Advertisement -