- Advertisement -
नई दिल्ली। शराब कारोबारी और करोड़ों का लोन डकार विदेश भाग गए Vijay Mallya की संपत्ति को आज ED जब्त करेगी। ईडी यह कार्रवाई क्रिमिनल प्रोसिजर कोड सेक्शन-83 के तहत करेगा। इसके तहत भगोड़ा घोषित अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाती हैं। 2 मार्च 2016 को माल्या लंदन भाग गए थे। गौर रहे कि दिल्ली की एक कोर्ट ने माल्या के खिलाफ समन जारी किया था। हाजिर न होने पर उन्हें कोर्ट ने अपराधी घोषित कर दिया था। ईडी द्वारा दाखिल केस के मुताबिक, माल्या ने 1996, 1997 और 1998 में लंदन में हुई फार्मूला वन रेसिंग के दौरान एक ब्रिटिश फर्म को लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपए दिए थे।
माल्या ने ये पैसे फार्मूला वन रेसिंग में किंगफिशर का लोगो यूरोप के कई देशों में दिखाने के लिए दिए थे। ईडी का आरोप है कि माल्या ने ये भुगतान आरबीआई से अनुमति लिए बगैर फॉरेन एक्सचेंज रेग्युलेटरी अथॉरिटी (फेरा) का उल्लंघन कर किया था।
- Advertisement -