- Advertisement -
नादौन। बच्चा चोर गिरोह के बारे सोशल मीडिया (Social Media) व स्थानीय स्तर पर फैल रही अफवाहों को पुलिस (Police) ने गंभीरता से लिया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई ऐसी सोशल मीडिया फैलाता हुआ पकड़ा गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पत्रकारों से बात करते हुए थाना प्रभारी महेंद्र परमार ने कहा कि लोगों कर सतर्क रहने की आवश्यकता तो है, परंतु कई दिन से ऐसी झूठी अफवाहें फैलाने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भर में हर दिन ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि इस गाव से या उस गांव से बच्चा चोर गिरोह ने बच्चों का अपहरण कर लिया है। इससे आम लोगों में डर का माहौल बन रहा है। अभिावक बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं।
हालांकि दो दिन पूर्व बटराण क्षेत्र में एक बच्चे के अपहरण (Kidnapping) का दावा किया था कि उसे कार सवार कुछ युवक जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास कर रहे थे। परंतु अभी तक की पुलिस (Police) जांच में इस मामले में कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि कोई संदिग्ध लोग दिखते हैं तो तुरंत पुलिस (Police) को सूचना दें। उन्होंने लोगों से झूठी अफवाहों पर ध्यान ना देने व संयम तथा सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि झूठी बातें फैलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से निपटा जाएगा।
- Advertisement -