-
Advertisement
Chamba में आज से मास्क या फेस कवर ना लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
चंबा। जिला में आज से मास्क या फेस कवर ना लगाने वालों पर कार्रवाई होगी। चंबा (Chamba) पुलिस ने लोगों को चेताया है कि घर से बाहर निकलते वक्त मुंह ढक कर ही निकलें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को भी बनाए रखें। बता दें कि हिमाचल में मास्क या फेस कवर लगाना अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसका चालान हो सकता है। साथ ही एफआईआर भी दर्ज हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः First Hand: कोरोना पाॅजिटिव युवक टांडा में, थुलेल Quarantine सेंटर से लेने पड़े 65 Samples
चंबा जिला उन जिलों में शामिल हैं जहां पर हॉटस्पॉट चिन्हित हैं। यहां पर कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) के 5 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से चार चुराह क्षेत्र से सामने आए हैं। एक भटियात क्षेत्र से। चुराह क्षेत्र से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दाखिल कोरोना पॉजिटिव चार जमातियों में से तीन ठीक हो गए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी हो गई है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में एक कोरोना पॉजिटिव भर्ती है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा में भी एक कोरोना पॉजिटिव भर्ती है। यह मामला पिछले कल भटियात क्षेत्र से सामने आया था। जालंधर से लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। युवक मीडिया कर्मी बताया जा रहा है।