- Advertisement -
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान बचपन में अपने स्कूल से भाग कर कब्रिस्तान में घंटों बैठकर रियाज करते थे। फिर एक दिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनकी जिंदगी को बदलकर रख दिया
यह भी पढ़ें- दिग्गज अदाकार कादर खान की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर रखा गया
कादर खान का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। उनकी मां उन्हें पढ़ने के लिए एक मस्जिद में भेजा करती थी लेकिन कादर खान वहां से भाग कर कब्रिस्तान में गला फाड़कर रियाज करते थे। एक शख्स ने उन्हें कब्रिस्तान में रियाज करते हुए देख लिया और यह बात फिल्म ‘रोटी’ के फेमस एक्टर अशरफ खान को बताई। अशरफ खान उन दिनों अपने प्ले के लिए किसी ऐसे ही शख्स की तलाश में थे। उन्होंने कादर खान को बुलाया और उन्हें प्ले में काम करने का ऑफर दिया।
इसके बाद कादर खान की जिंदगी बदल गई। प्ले में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण बॉलीवुड के उस समय के सुपरस्टार दिलीप कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म ‘सगीना’ के लिए साइन किया। इसके बाद से उनकी कामयाबी का सिलसिला कभी खत्म नहीं हुआ। लेकिन इन दिनों कादर खान अपनी बीमारी के कारण जिंदगी से जूझ रहे हैं। उनकी सलामती की दुआ के लिए उनके फैंस और बॉलीवुड के कई स्टार्स ट्विटर पर दुआएं दे रहे हैं।
- Advertisement -