- Advertisement -
नई दिल्ली। अपनी दमदार कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-राइटर कादर खान दुनिया को अलविदा कह गए। कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। बेटे सरफराज खान ने उनके निधन की पुष्टि की है। कनाडा के अस्पताल में कादर खान ने अंतिम सांस ली। कुछ दिन से कादर खान की गंभीर बीमारी के बाद उनकी मौत की अफवाह उड़ रही थी लेकिन उनके बेटे सरफराज ने इन बातों को फर्जी बताया था।
यह भी पढ़ें :- स्कूल से भागकर कब्रिस्तान में रियाज करते थे कादर खान, फिर एक दिन हुआ यह
कनाडा में कादर खान का इलाज चल रहा था। कादर खान को प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर था, जिसके कारण उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद वेंटिलेटर (BIPAP) पर रखा गया था। उनकी सलामती के लिए अमिताभ बच्चन सहित कई अभिनेताओं ने ट्वीट किया था।
कादर खान एक हरफनमौला कलाकार थे। उनकी और गोविंदा की जोड़ी को परदे पर काफी पसंद किया गया। उन्होंने गोविंदा के साथ दरिया दिल, राजा बाबू, कुली नंबर 1, छोटे सरकार, आंखें, तेरी पायल मेरे गीत, आंटी नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजाजी, नसीब, दीवाना मैं दीवाना, दूल्हे राजा, अखियों से गोली मारे आदि फिल्में कीं और दर्शकों का दिल जीता। वैसे कादर खान ने खलनायक और तमाम चरित्र भूमिकाएं भी कीं लेकिन उन्हे कॉमेडी के लिए खास पसंद किया जाता रहा। उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया और 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखे थे।
- Advertisement -