- Advertisement -
नई दिल्ली। अंगूरी भाभी के नाम पर मशहूर हुए टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ के सक्सेना जी यानी अभिनेता सानंद वर्मा ने अपने साथ हुए शोषण का खुलासा करते हुए बताया कि मौका देने के नाम पर उनके सामने गंदी बात करने की पेशकश की गई थी। एक मशहूर अखबार को दिए गए इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया।
थप्पड़ खाकर भी ‘I LIKE IT’ बोलने वाले सक्सेना जी ने बताया कि अपने गृहनगर पटना में रहने के दौरान 90 के दशक में वह 14-15 साल के थे तो उन्हें क्रिकेट खेलने का शौका था। काफी अच्छा खेलने के बावजूद भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा था। इसी दौरान वे पटना के एक क्रिकेट कोच से मिले जिसके लिए रणजी क्रिकेट टीम में चयन करवाना कोई बड़ा काम नहीं था। इसके लिए जव उस शख्स से बात करने उसके घर पहुंचे तो कोच ने उनसे ‘कॉम्प्रोमाइज’ करने को कहा। इस दौरान वे इतना घबरा उठे कि उसके घर से भाग गए और कई दिनों तक उसके बारे में सोचते रहे। सानंद ने कहा कि मोल्स्टेशन और सेक्स क्राइम केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हर जगह है।
- Advertisement -