- Advertisement -
Selfie का Craze आजकल लोगों पर किस कदर हावी है, इसका ताजा उदारण देखने को मिला Instagram और Twitter पर। जियोर्डी शोर की अभिनेत्री क्लोए फेरी ने अस्पताल में दाखिल अपनी नानी के साथ सेल्फी खींचकर शेयर कर दी। जिस कारण क्लोए की जमकर निंदा हो रही है। शेयर की गई तस्वीर में फेरी ऑक्सीजन मास्क पहने अस्पताल के बेड पर लेटी अपनी नानी के पास खड़ी मुस्कुराती दिखाई दे रहीं हैं। क्लोए ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले नानी। आपसे बेहद प्यार है, आप हमेशा याद आएंगी”। पोस्ट की गई तस्वीर पर तीखी आलोचना होने के बाद अभिनेत्री ने तस्वीर को अपने Account से हटा दिया है। क्लोए फेरी की नानी का अब निधन हो चुका है।
- Advertisement -