-
Advertisement

ब्लैक मोनोकनी में कहर ढा रहीं Richa Chadda, शेयर की फोटो
Last Updated on January 5, 2020 by
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) अपने दमदार रोल्स के लिए जानी जाती हैं। ऋचा इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अली फजल के साथ हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं। ऋचा चड्ढा और अली फजल बीते लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दिनों दोनों बीच वेकेशन पर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम (Quality time) स्पेंड कर रहे हैं। वेकेशन से ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है।
https://www.instagram.com/p/B65dVSHqfT_/
फोटो में ऋचा बीच पर ब्लैक मोनोकनी (Black Monokini) में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। ऋचा चड्ढा ने ब्लैक मोनोकनी के ऊपर ब्लैक श्रग भी पहना हुआ है। अपनी इस बोल्ड तस्वीर का क्रेडिट उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अली फजल को दिया है। ऋचा चड्ढा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म सेक्शन 375 में देखा गया था।
इस फिल्म में ऋचा के साथ अक्षय खन्ना, मीरा चोपड़ा अहम रोल में थे। वहीं, अली फजल की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म भूत पुलिस में दिखेंगे। इस फिल्म में अली के साथ सैफ अली खान और फातिमा सना शेख भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।