- Advertisement -
नई दिल्ली। ऐक्टर नाना पाटेकर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) के वकील नितिन सतपुते (lawyer Nitin Satpute) पर उनकी एक सहयोगी महिला वकील ने छेड़छाड़ (Molestation) करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर महिला वकील ने मुंबई के खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में नितिन सतपुते के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आपको बता दें यह घटना इसी हफ्ते राज्य महिला आयोग के कार्यालय के बाहर हुई।
महिला वकील द्वारा लगाए गए आरोपों पर नितिन सातपुते का कहना है कि महिला ने उन्हें बदनाम करने के लिए महिला ने झूठी एफआईआर दर्ज करवाई है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक नितिन सातपुते से पूछताछ नहीं की है। लेकिन नितिन सातपुते का कहना है कि वो इस मामले में पुलिस को पूरी तरह से सहयोग करेंगे। बता दें कि तनुश्री का आरोप है नाना ने 2008 में ‘हॉर्न ओके प्लीज़’ फिल्म के दौरान उनका यौन शोषण किया था। इस ‘मी-टू’ आरोप की कानूनी लड़ाई अधिवक्ता नितिन सातपुते द्वारा ही अदालत में लड़ी जा रही है। मीडिया के सामने भी वे ही तनुश्री की ओर से अपनी बातें रखते थे।
- Advertisement -