Home » कुल्लू •
बॉलीवुड » एक्ट्रेस जरीन खान ने ब्यास की लहरों में उठाया राफ्टिंग का मजा
एक्ट्रेस जरीन खान ने ब्यास की लहरों में उठाया राफ्टिंग का मजा
Update: Saturday, May 4, 2019 @ 5:38 PM
कुल्लू। माया नगरी मुंबई की खूबसूरत
अदाकारा जरीन खान (zareen khan) ने ब्यास नदी की लहरों में व्हाइट वाटर
राफटिंग (Water rafting) का लुत्फ उठाया। जरीन खान पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में शूटिंग के सिलसिले में पहुंची थीं। जहां पर उन्होंने मुंबई (Mumbai) लौटने से पहले बवेली से बाशिंग तक रिवर राफ्टिंग आनंद लिया। बता दें कि जरीन खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय से से करोड़ों दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक हेट स्टोरी 3, वीर, हाउसफुल, अक्सर, पार्टनर सहित अनकों फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जरीन खान बुधवार को कुल्लू पहुंची। कुल्लू पहुंचने पर जरीन खान ने कुल्लू के बबेली में राम ऋषि एडवटायजर में जाकर ब्यास की लहरों में राफटिंग की और उसके बाद वे मनाली के लिए निकलीं। राम ऋषि एडवटायजर के संचालक तनु व ऋषि ने बताया कि दोपहर बाद जरीन खान की गाड़ी उनके स्टाल के बाहर रूकी और उनको राफटिंग करवाने के लिए कहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जरीन खान कुल्लू मनाली की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने आई हुई हैं।