- Advertisement -
नई दिल्ली। देश के पांच बड़े एयरपोर्ट (Airport) को अपग्रेड कर उनका संचालन करने की बोली अडानी ग्रुप (Adani Group) ने जीत ली है। लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, मेंगलुरु और त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट के संचालन और अपग्रेड का जिम्मा इस ग्रुप को मिला है। इन एयरपोर्ट की नीलामी 50 साल के लिए की गई है। इसके साथ ही अडानी ग्रुप ने एविएशन के क्षेत्र में एंट्री कर ली है।
गुवाहाटी (Guwahati) एयरपोर्ट के लिए लगाई गई बोली को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने विजेता का चयन ‘मंथली पर-पैसेंजर फी’ के आधार पर किया है। छह हवाईअड्डों के संचालन के लिए 10 कंपनियों की तरफ से कुल 32 तकनीकी बोली (Technical Bid) दी गई थीं। अहमदाबाद और जयपुर हवाईअड्डे के लिए छह-छह बोली लगाई गईं। मेंगलुरू और त्रिवेंद्रम के लिए तीन कंपनियों में होड़ थी। पिछले साल नवंबर में सरकार ने देश के छह हवाईअड्डों का प्रबंधन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत निजी कंपनियों को देने का फैसला किया था।
- Advertisement -