- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के चीफ सेक्रेटरी बीके अग्रवाल के आदेश के तहत MPP और पॉवर, एनसीईएस के प्रमुख सचिव प्रबोध सक्सेना, 1AS (HP: 1990) को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि प्रबोध अभी तक प्रमुख सचिव (UD & TCP) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। अब नए आदेश के तहत उन्हें वित्त, नियोजन, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी, 20 सूत्री कार्यक्रम का भी प्रमुख सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा मधुबाला शर्मा को यूथ सर्विस एंड स्पोर्ट्स, जगदीश चंद्र को मछली पालन और सी पालरासू को हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमेटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं सरकारी आदेश के मुताबिक 1986 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार खाची नये विनिवेश सचिव होंगे। वहीं हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल भंग होने के कारण सुनीता कापटा को तत्काल प्रभाव से ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी बनाया गया है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
- Advertisement -