-
Advertisement
आदित्य विक्रम सिंह ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आवंटन के बाद नेताओं का पार्टी छोड़ने का क्रम लगातार जारी है। बंजार विधानसभा क्षेत्र से खिमी राम को कांग्रेस की टिकट मिलते ही आदित्य विक्रम सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। आदित्य विक्रम सिंह पूर्व मंत्री कर्ण सिंह के बेटे हैं और बंजार से कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे। बता दें कि आदित्य विक्रम सिंह अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में भी टिकट मांगने के लिए गएए लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया। खास बात यह है कि खिमी राम बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और 12 जुलाई को ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। ऐसे में आदित्य विक्रम सिंह ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली। सीएम जयराम ठाकुर ने खुद उन्हें बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर बीजेपी चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र राणा, सुरेंद्र शौरी और अनिल शर्मा भी मौजूद रहे।