-
Advertisement
बच्चों के चक्का जाम के बाद एडीएम भरमौर ने की लामू स्कूल में तीन अध्यापकों की तैनाती
बच्चे जब अपनी जिद पर आ जाए तो कुछ भी करवा सकते हैं। यहां पर तो बच्चे अपने मौलिक अधिकार के लिए सड़क पर उतर आए थे… ऐसे में प्रशासन को झुकना ही पड़ा। हुआ यूं कि वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लामू का दर्जा तो सरकार ने बढ़ा दिया लेकिन अध्यापक नहीं भेजे। जैसे -तैसे पिछला साल गुजर गया लेकिन अब जब सब्र का बांध टूटा तो बच्चे और अभिभावकों धरने पर बैठ गए। चक्का जाम किया नारेबाजी भी … जब मनाने पुलिस पहुंची तो उनकी भी नहीं मानी। आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा और आज स्कूल में 3 अतिरिक्त अध्यापक नियुक्त भी हुए।
अभिभावक व छात्र उतरे थे सड़क पर
भरमौर के एडीएम नरेंद्र कुमार चौहान ने बच्चों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 24 घंटे के अंदर स्कूल में तीन अतिरिक्त अध्यापक नियुक्त कर दिए। रविवार सुबह एडीएम की ओर से नियुक्ति आदेश भी जारी किए। वहीं छात्रों को जब इस बात क पता चला तो उन्होंने एडीएम सर को थैंक्यू कहा। शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लामू के गेट पर ताला लगाकर बच्चों और अभिभावकों ने धरना दिया थी। बच्चों और अभिभावकों की मांग स्कूल में काफी समय से चल रही स्टाफ की कमी को पूरा करने की थी। जाम लगने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति का जायजा लेने के लिए तहसीलदार को मौके पर भेजा गया। उन्होंने शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने का आश्वासन देकर छात्रों को शांत किया।
छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसलिए भेजा स्टाफ
बच्चों के इस कदम के बाद प्रशासन हरकत में आया और स्कूल में 3 अतिरिक्त अध्यापकों की नियुक्ति के आदेश दे दिए हैं। एडीएम नरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लामू के विद्यार्थियों की पढ़ाई को सुचारु रूप से चलाने के लिए तीन और शिक्षकों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि स्कूली छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। स्थिति का जायजा लेने के लिए तहसीलदार को मौके पर भेजा गया उन्होंने वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया और विद्यार्थियों को शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने का आश्वासन देकर कक्षा स्थल के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए तुरंत ही 3 और शिक्षकों की तैनाती की गई है।