-
Advertisement

तीन HAS इधर-उधर, अब इन्हें सौंपा शिक्षा बोर्ड सचिव का जिम्मा
Last Updated on January 3, 2020 by Vishal Rana
शिमला। जयराम सरकार ने तीन एचएएस (HAS) को इधर-उधर किया है। साथ ही तीन को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस बावत अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना में एडीएम कुल्लू अक्षय सूद को हिमाचल शिक्षा बोर्ड का सचिव लगाया है। वहीं, चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संदीप सूद अब सहायक आयुक्त (लीव रिजर्व) टू डिप्टी कमीश्नर कांगड़ा होंगे।
यह भी पढ़ें: HPPSC सदस्य रचना गुप्ता के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर लगाई रोक
सचिव शिक्षा बोर्ड के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे पंकज शर्मा को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का रजिस्ट्रार लगाया है। ओएसडी (OSD) हिमाचल ट्रिब्यूनल शिमला सुनीता कप्टा को सहायक नियंत्रक स्टोर, इंडस्ट्री विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वहीं, संयुक्त निदेशक पंचायती राज कम एक्स ऑफिशियो संयुक्त सचिव (पंचायती राज) सुरिंद्र मालटू को रजिस्ट्रार हिमाचल उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सचिव प्राइवेट एजुकेशन इस्टीच्यूट रेगुलेटरी कमीशन डॉ. पूनम अब उप सचिव हिमाचल बेकवर्ड क्लासिस कमीशन का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगी।