-
Advertisement
हैदराबाद -नूरपुर के जमातियों के पहुंचने की खबर से Chamba प्रशासन सतर्क
चंबा। जिला मुख्यालय से सटे प्लयूर गांंव में हैदरबाद व जिला नूरपुर के जमातियों के पहुंचने की बात का पता चलने पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग (Health Department) सतर्क हो गया। आज एसडीएम चंबा (SDM Chamba) शिवम प्रताप सिंह, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्लयूर पहुंचीं तथा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। प्रशासन ने 50 लोगों को क्वारंटाइन किया है। बताया जा रहा है कि 14 जमाती हैदराबाद व एक जमाती नूरपुर से प्लयूर पहुंचा था।
यह भी पढ़ें: Himachal में जांचे आज सभी सैंपल नेगेटिव, Fake News पर नजर को कमेटी गठित
ये सभी दिल्ली से आए थे तथा 18 से 20 मार्च तक प्लयूर में ही रुके थे। हालांकि, यहां पर रुके जमातियों को नूरपुर तथा हैदराबाद में क्वारंटाइन में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक नूरपुर के जमाती की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। साथ ही हैदराबाद के जमातियों का स्वास्थ्य भी ठीक बताया जा रहा है। फिर भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग किसी भी प्रकार का कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता है। लिहाज़ा 50 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।