- Advertisement -
देहरा। यहां सेंटल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के लिए आए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की धर्मशाला में हुई सभा के लिए दर्जनों हरे-भरे पेड़ों की बलि दे दी गई। इन पेड़ों का कुसूर यही था कि वे मंत्री जी की सभा में आड़े आ रहे थे। प्रशासन ने बिना किसी से अनुमति लिए बगैर ही इन पेड़ों को काट डाला।
यह भी पढ़ें:- ठंड में पाकिस्तान पर गरजे जावड़ेकर, करारा जवाब देने की कर गए बात
यह वही सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना के लिए हजारों पेड़ों को काटने की अनुमति को सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल रखा था। लेकिन धर्मशाला के बड़ाई में प्रशासन ने हरे-भरे पेड़ों पर आरी चला दी। न किसी से अनुमति ली गई और न ही कोई कागजी कार्रवाई हुई। सीधा पेड़ काट डाले गए। ऐसे में जिला प्रशासन पर सवाल उठते हैं कि वे किस तरह अपने कार्य को निभा रहे हैं। नेताओं को खुश करने के लिए किस तरह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। आपको बता दें कि 10 सालों से लटकी पड़ी हिमाचल प्रदेश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी को आखिर अपना कैंपस मिल ही गया। केंद्रीय मंत्री ने इसका शिलान्यास देहरा औऱ धर्मशाला से किया।
- Advertisement -