- Advertisement -
विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को कारसेवकपुरम में शौर्य दिवस मनाने की घोषणा की है, जबकि बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी इसे काला दिवस के तौर पर मना रही है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने पूरे शहर में 6 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी आरएएफ, 4 एडीशनल एसपी, 10 डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर, 150 सब इंस्पेक्टर व 500 सिपाहियों को सुरक्षा में लगाया है। किसी भी गैर परंपरागत कार्यक्रम के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिले में धारा 144 लागू होने के कारण अगर कोई व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी प्रशासन ने दी है। सभी को अयोध्या आने और दर्शन करने की अनुमति है लेकिन किसी भी प्रकार का गैर परंपरागत आयोजन नहीं करने दिया जाएगा इसके लिए जिले के सभी आला अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।
- Advertisement -