- Advertisement -
ज्वालामुखी। अवैध कब्जाधारियों व रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ ज्वालामुखी प्रशासन की कार्रवाई चल रही है। यहां पर बस अड्डा व मंदिर रोड पर एसडीएम ज्वालामुखी राकेश कुमार, तहसीलदार वेद प्रकाश, थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने नेतृत्व में सोमवार को सड़क किनारे अवैध कब्जा जमाने वालों व रास्ते के किनारे रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। पिछले डेढ़ घंटे के दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने लगभग 30-40 अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कुछ लोगों ने अधिकारियों के समक्ष नाराजगी भी जताई।
लोगों का कहना था कि ये उनकी रोजी-रोटी का सवाल है, अधिकारियों को थोड़ी ढील देनी चाहिए। जाहिर है कि बस अड्डा इसके आसपास व मंदिर जाने वाले रास्ते में अवैध कब्जाधारियों व रेहड़ी-फड़ी वालों का जमावड़ा रहता है। इससे आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही अधिक होने के कारण यहां पर खास दिनों में भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में प्रशासन के पास लगातार शिकायतें भी आ रही थी। इसी के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों ने आज इन अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की।
- Advertisement -