- Advertisement -
adnan sami: नई दिल्ली। यह साल सिंगर अदनान सामी के लिए बेहद खास है, जहां एक ओर अदनान को इस साल भारत की नागरिकता मिली वहीं उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। बेटी के जन्म से अदनान बेहद खुश हैं। अदनान सामी ने ट्विटर से जानकारी दी थी कि उनके घर नन्ही परी आई है, अदनान सामी की तीसरी पत्नी रोया सामी ने बेटी को जन्म दिया है और उसका नाम मदीना रखा है। अदनान सामी ने बताया कि वो और रोया हमेशा से बेटी ही चाहते थे, और उन्होंने जो दुआ मांगी थी, वह पूरी हो गई है।
अदनान सामी को दोहरी खुशी मिली है, बेटी के आने से तो वे बेहद खुश हैं ही, इसके साथ ही अदनान को ब्रिटिश पार्लियामेंट की ओर से म्यूजिक की दुनिया में अचीवमेंट पाने के लिए एशियन अवॉर्ड मिला है। वे अपनी बेटी को लकी मानते हैं। अदनान ने कहा कि भारत ही उनकी कर्मभूमि है। भारत जैसा प्यार उन्हे कहीं नहीं मिला। अदनान 17 साल से भारत में रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें – जब Akshay की फिल्म का Title सुन मुस्कराए Modi
- Advertisement -