-
Advertisement
LPG सब्सिडी पाने वालों के लिए बड़ी खबर, एडवांस पेमेंट का बदलेगा तरीका
देश में एलपीजी पर सब्सिडी पाने वालों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। केंद्र सरकार की उज्जवला स्कीम (Ujwala Scheme) के तहत फ्री एलपीजी गैस और कनेक्शन पर मिलने वाली सब्सिडी में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। स्कीम के तहत नए कनेक्शन के लिए सब्सिडी के मौजूदा स्ट्रक्चर में बदलाव हो सकता है।
यह भी पढ़ें:सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, 135 रुपए कम हो गए दाम
जानकारी के अनुसार, पेट्रोलियम मंत्रालय ने दो नए स्ट्रक्चर पर काम शुरू कर दिया है। अब इसे जल्द जारी किया जाएगा। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में एक करोड़ नए कनेक्शन देने का ऐलान किया था, लेकिन अब सरकार OMCs की ओर से एडवांस पेमेंट मॉडल में बदलाव कर सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी 1600 रुपए का एडवांस पेमेंट वसूलेगी।
यह भी पढ़ें:LPG सिलेंडर पर मिलने वाली 200 की सब्सिडी का लाभ आपको मिलेगा या नहीं ऐसे करें चैक
गौरतलब है कि सरकार की उज्जवला स्कीम में ग्राहकों को 14.2 किलो का सिलेंडर और स्टोव दिया जाता है, जिसकी लागत करीब 3200 रुपए होती है। वहीं, इस पर सरकार की ओर से 1600 रुपए सब्सिडी मिलती है। जबकि, 1600 रुपए तेल मार्केटिंग कंपनियां एडवांस के रूप में देती है।