- Advertisement -
नई दिल्ली। लखनऊ में विशेष सीबीआई अदालत ने 28 साल बाद बुधवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 32 लोगों को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले (Babri Masjid demolition case) में आपराधिक साज़िश के आरोपों से बरी कर दिया। फैसला सुनाते हुए सीबीआई की विशेष अदालत ने कहा कि यह कार्रवाई पूर्वनियोजित नहीं बल्कि अचानक हुआ कृत्य था। कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ निर्णायक सबूत उपलब्ध नहीं थे। वहीं, इस मामले पर फैसला आने के बाद इस पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है। बीजेपी के नेताओं द्वारा कोर्ट के इस फैसले पर खुशी जताई जा रही है।
इसी कड़ी में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बरी होने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने कहा है, ‘मैं स्पेशल कोर्ट के निर्णय का तहे दिल से स्वागत करता हूं।’ बकौल आडवाणी, ‘इस फैसले से राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रति मेरे व्यक्तिगत और बीजेपी के विश्वास व प्रतिबद्धता का पता चलता है।’ उन्होंने ‘जय श्री राम’ (Jai Shri Ram) का नारा लगाते हुए फैसले का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब उन्हें अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के निर्माण के पूरे होने का इंतजार है। वहीं, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद आडवाणी के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। इससे पहले आडवाणी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कोर्ट की कार्यवाही में शामिल हुए थे।
लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में श्री लालकृष्ण आडवाणी, श्री कल्याण सिंह, डा. मुरली मनोहर जोशी, उमाजी समेत ३२ लोगों के किसी भी षड्यंत्र में शामिल न होने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ। इस निर्णय से यह साबित हुआ है कि देर से ही सही मगर न्याय की जीत हुई है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 30, 2020
आडवाणी के अलावा मामले में बरी होने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) ने कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। जोशी ने कहा, ‘इससे साबित होता है कि अयोध्या में 6 दिसंबर की घटना में कोई साज़िश नहीं हुई थी। हमारा कार्यक्रम और रैलियां किसी साज़िश का हिस्सा नहीं थीं।’ वहीं, केन्द्रीय रक्षा मंत्री द्वारा भी अदालत के इस फैसले का स्वागत किया गया है। इसे लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट किया है, ‘लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा श्री लालकृष्ण आडवाणी, श्री कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी, उमा जी (उमा भारती) समेत 32 लोगों के किसी भी षड्यंत्र में शामिल ना होने के निर्णय का स्वागत करता हूं।’ वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर ट्वीट किया, ‘सत्यमेव जयते।’
- Advertisement -