- Advertisement -
Adventure Festival: शिमला। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग और भारतीय वायुसेना आगे आए हैं। पर्यटन को नए आयाम देने के लिए विभाग द्वारा एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया।इस फेस्टिवल में भारतीय वायुसेना द्वारा शिमला के जुब्बड़ हट्टी एयरपोर्ट पर पैरासेलिंग, पैरामोटर और हेलीकॉप्टर से पैराड्रॉपिंग के करतब दिखाए।
यह कार्यक्रम 12 जून से 17 जून तक चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत साहसिक पर्यटन पर साइकिलिंग, पैराग्लाइडिंग, वॉटरराफ्टिंग और ट्रेकिंग के साहसिक खेल प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में करवाए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशक मंडल के सदस्य रूपेश कंवल ने कहा कि17 तारीख को कुल्लू में यह समाप्त होगा और आज दिन को साइकिलिंग की शुरुआत रिज मैदान से मुख्यसचिव वीसी फारका करेंगे।
- Advertisement -