साहसिक पर्यटन से जोड़ने के प्रयास
Update: Thursday, May 17, 2018 @ 4:53 PM
शिमला। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव केपी कृष्णन ने राजकीय महाविद्यालय संजौली में बीवोक के छात्रों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि हिमाचल में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश में व्यावसायिक स्नातक शिक्षा के हॉस्पिटेलिटी विषय के छात्रों को साहसिक पर्यटन से जोड़ने के प्रयास किए जाएं, ताकि इस क्षेत्र में छात्रों को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त हों। उन्होंने इन विषयों के प्रति छात्रों में अधिक रूचि पैदा करने के लिए दाखिला पूर्व परामर्श पद्धति अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस संबंध में और अधिक विस्तार के लिए देश के संबद्ध संस्थानों से विशेषज्ञों को यहां आमंत्रित किया जाएगा।