- Advertisement -
ऊना। मास्क (#Mask) ना पहनने वालों का अब एक हजार रुपये चालान किया जाएगा। पिछले कल सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद ऊना जिला प्रशासन ने भी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को मास्क पहनने की एडवाइजरी (Advisory) जारी की है। जिला के सभी सरकारी कार्यालयों (Government Offices) में अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान तथा सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
डीसी ऊना, राघव शर्मा ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं इसके प्रसार की रोकथाम के लिए जिला के समस्त एसडीएम (SDM), बीडीओ (BDO) सभी विभागाध्यक्षों को आदेश जारी किए हैं कि अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान तथा सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का अनिवार्य एवं उचित ढंग से प्रयोग सुनिश्चित करें। आदेशों की उल्लंघना करते हुए पाए जाने पर एक हजार रुपये के चालान के अलावा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
- Advertisement -