- Advertisement -
Paragliding : धर्मशाला। जिला में एयरो स्पोर्ट्स तथा पैराग्लाईडिंग गतिविधियों के आयोजन पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। यह रोक 15 जुलाई से 15 सितंबर 2017 तक रहेगी। उप-निदेशक, पर्यटन एवं नागर विमानन कांगड़ा सुनयना शर्मा ने कहा कि मानसून के चलते एयरो स्पोर्ट्स और पैराग्लाईडिंग पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय एयरो स्पोर्ट्स नियम 2004 एवं संशोधन नियम 2008 के अंतर्गत लिया गया है।
यह भी पढ़ें : Adventure Sports का लुत्फ, इंद्रुनाग की पहाड़ियों में जिप लाइन
- Advertisement -