-
Advertisement
बिना गेंद फेंके रद्द हुआ अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच , टेस्ट इतिहास में 8वीं बार हुआ ऐसा
AFG Vs NZ: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में खेला जा रहा इकलौता टेस्ट मैच का 5वां दिन भी रद्द हो गया है। लगादार हो रहे बारिश के कारण मैच ऑफिशियल्स ने ये फैसला लिया। इसके साथ ही ये टेस्ट मैच अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (Afghanistan and New Zealand) के बीच 9 सितंबर से टेस्ट मैच (Test match) का आगाज होना था लेकिन मैदान गीला होने के कारण और फिर झमाझम बारिश ने पूरे मैच पर पानी फेर दिया है। पहले ही दिन से अफगान और भारतीय फैंस ने खेल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार किया लेकिन बारिश के कारण पूरे मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। यहां तक कि मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। अब मैच ऑफिशियल्स ने 5वें दिन का खेल भी रद्द करने का फैसला किया है। खबर के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में अभी भी बारिश हो रही है और लगातार बारिश के कारण अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के 5वें और अंतिम दिन का खेल भी मैच ऑफिशियल्स ने रद्द कर दिया है। इस मैच के बारिश में धुलने से टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बन गया है।
The highly anticipated #AFGvNZ Test match was called off without a ball being bowled due to persistent rains in Greater Noida.
While the inaugural #AFGvNZ Test didn’t proceed as expected, #AfghanAtalan look forward to engaging in more bilateral cricket with @BLACKCAPS in future. pic.twitter.com/zSVE5Hn2cF
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 13, 2024
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास (History of Test Cricket) में 8वीं बार ऐसा हुआ है जब किसी टेस्ट मैच को बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया है। टेस्ट क्रिकेट में 26 साल बाद पहली बार ऐसा देखने को मिला है। आखिरी ऐसा टेस्ट मैच 1998 में डुनेडिन के कैरिसब्रुक में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जब टेस्ट मैच में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका था। साल 1890 में पहली बार ऐसा हुआ था जब टेस्ट में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी और अब साल 1998 के बाद ये अनोखी घटना देखने को मिली है । लगभग 91 सालों में 291 टेस्ट मैचों में यह पहली बार है कि भारतीय धरती पर कोई टेस्ट मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया हो। वहीं, एशिया में ऐसा दूसरी बार हुआ है। पाकिस्तान के फैसलाबाद(Faisalabad, Pakistan) में स्थित इकबाल स्टेडियम में साल 1998 में पहली बार ऐसा हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीम एक भी बॉल नहीं खेल सकी थी।
नेशनल डेस्क