-
Advertisement
अफसाना खान ने मूसेवाला से हुई चैटिंग एनआईए को दिखाई-इंस्टाग्राम पर हुई लाइव
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) एनआईए ने पंजाबी गायिका अफसाना खान (Punjabi singer Afsana Khan) से कई अहम सवाल पूछे। इसका खुलासा खुद अफसाना ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर किया। अफसाना ने कहा कि एनआईए ने पूछा कि उसकी सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) से कब और कैसे मुलाकात हुई। आपने कहां-कहां शो किए, कितने गाने गाए। सिद्धू मूसेवाला किससे मिलते थे। अफसाना ने सिद्धू के साथ हुई चैटिंग (Chatting) भी एनआईए को दिखाई। इंस्टाग्राम में लाइव आई अफसाना भावुक नजर आई। साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात करते हुए कहा कि उनसे गैंगस्टरों के बारे में कोई सवाल नहीं पूछा गया। कुछ लोग इस तरह की गलत अफवाहें फैला रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसे वाला मर्डर केस में मुंहबोली बहन अफसाना खान पर घूमी शक की सुई
अफसाना सिद्धू मूसेवाला को भाई मानती थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके भाई को इंसाफ जरूर मिलेगा। अफसाना ने कहा कि अब जांच सही हाथों में है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) की जांच कर रही एनआईए ने बीते मंगलवार को अफसाना खान से पूछताछ की थी। अफसाना खान से पांच घंटे की पूछताछ के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे थे। इन सवालों का जवाब देने के लिए अफसाना खुद इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव हुई। अफसाना ने कहा, मूसेवाला के साथ उनका भाई-बहन का रिश्ता था। दोगले लोग उन पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। अफसाना ने कहा कि उसने एनआईए (NIA) के एक-एक सवाल का जवाब दिया।