Police ने 18 साल बाद धर दबोचा Kidnap व Rape का आरोपी
Update: Wednesday, April 25, 2018 @ 12:18 PM
नाहन। Sirmour Police के PO सेल ने 18 साल बाद एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। Police ने अपराधी को पंचकूला से धर दबोचा। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 5 निवासी दौलतराम ( 49) पुत्र गुरदासराम के खिलाफ Paonta Sahib Police स्टेशन में आईपीसी की धारा 363, 366 व 376 के तहत साल 2000 में मामला दर्ज हुआ था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था।
18 साल बाद आरोपी को पकड़ना Sirmour Police की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। काफी समय से Sirmour Police को आरोपी की तलाश थी। लिहाजा, पुलिस ने पंचकूला में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया। मामले की पुष्टि एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।