- Advertisement -
पालमपुर। अशोक चक्र विजेता मेजर सुधीर वालिया (Major Sudhir Walia) की शहादत के 21 वर्षों बाद अब जाकर प्रतिमा को स्थान मिल पाया है। धर्मशाला-पालमपुर बाईपास चौक पर पूर्व सीएम शांता कुमार ने राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी व शहीद के परिजनों की उपस्थिति में उनकी प्रतिमा स्थापित की। शहीद के पिता सूबेदार रूलिया राम ने कहा 21 वर्षों के उपरांत शहीद के नाम प्रतिमा की स्थापना हुई है। शांता कुमार ने कहा कि पालमपुर (Palampur) की जनता और प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र के शहीदों को पूरा सम्मान दिया जा रहा है। शांता कुमार ने कहा कि शहीद मेजर सुधीर वालिया की प्रतिमा स्थापना में विलंब हुआ हैए लेकिन प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है। राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी (Indu Goswami) ने कहा उन्होंने वर्ष 2017 के चुनाव में जनता से वादा किया था कि शहीदों को न्याय मिलना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही यहां बैंच की स्थापना और प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण करवाने के बाद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से इसका पुनरू अनावरण करवाया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय विधायक आशीष बुटेल भी उपस्थित रहे। इसके बाद करणी सेना की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए शहीद के पिता सूबेदार रूलिया राम वालिया ने रक्तदाताओं को आशीर्वाद दिया। याद रहे कि मेजर सुधीर वालिया 29 अगस्त, 1999 को कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे। नौ वर्ष की सैन्य सेवा में उन्होंने 15 मेडल प्राप्त किए थे। श्रीलंका में उन्हें शांति दूत के रूप में भी पुकारा जाता था। उन्होंने भारतीय सेना में दो बार लगातार सेना मैडल प्राप्त किया था। उनके साथी उन्हें रैंबो नाम से पुकारते थे।
- Advertisement -