-
Advertisement
#LAC पर 45 साल बाद फायरिंग, भारतीय सेना ने चीन के सैनिकों को खदेड़ा
नई दिल्ली। भारत और चीन की सीमा पर मई महीने से ही तनाव जारी है जो अब औऱ बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां दोनों देश बातचीत से मसला सुलझाने की बात कर रहे हैं, वहीं, LAC पर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बीती रात लद्दाख सीमा (Ladakh border) पर वो हुआ जो पिछले चार दशक में नहीं हुआ था। 45 साल बाद LAC पर बीती रात गोलीबारी की घटना हुई, जहां दोनों ओर से फायरिंग की गई। हालांकि, इस फायरिंग में किसी को निशाना नहीं बनाया गया।
यह भी पढ़ें: LAC पर स्थिति तनावपूर्ण, एहतियाती के तौर पर तैनाती बढ़ाई है: सेना प्रमुख नरवणे
लद्दाख सीमा पर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। काला टॉप और हेल्मेट टॉप समेत पैंगोंग इलाके के कई हिस्सों में भारतीय सेना (Indian Army) का कब्जा है, जो रणनीतिक तौर पर काफी अहम है। यही कारण है कि चीन की सेना बौखला गई है। इसी बौखलाहट में चीन की सेना सोमवार रात बॉर्डर पर आगे बढ़ने लगी। इसी दौरान भारतीय सेना की ओर से वार्निंग शॉट (चेतावनी के लिए हवा में फायरिंग) दागे गए, जिसके बाद चीनी सेना के जवान पीछे हट गए। यहां चीन की सेना की ओर से भी गोलीबारी की गई, जिसका फिर भारतीय सेना ने जवाब दिया। हालांकि, कुछ देर की फायरिंग के बाद अभी हालात काबू में हैं।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel
गौर हो कि इससे पहले 31 अगस्त की रात को भी फायरिंग की बात सामने आई थी। तब चीनी सेना ने पैंगोंग इलाके के पास से भारतीय सेना को हटाने के लिए फायरिंग की थी, हालांकि वो किसी तरह की आक्रामक फायरिंग नहीं थी। इस सबके बीच सीमा पर माहौल औऱ तनावपूर्ण हो गया है।