-
Advertisement

10th Class में 32 बार हुए फेल, Corona के चक्कर में 33वीं बार आखिर हो ही गए Pass
हैदराबाद। कोरोना महामारी के खतरे की वजह से इन दिनों स्कूल-कॉलेज बंद हैं। बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं वहीं जिनके रिजल्ट रुके हुए थे या पेपर नहीं हो पाए थे उनको अगली क्लास के लिए प्रमोट कर दिया है। इस सबसे कई बच्चे और उनके पेरेंट्स जहां परेशान हो रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनको इसका फायदा भी हुआ है। इनमें एक है हैदराबाद का ये शख्स जो लगातार 33 साल से 10वीं क्लास (10th Class) की परीक्षा दे रहा था और अब जा के पास हुआ। इनका नाम है मोहम्मद नूरुद्दीन।
यह भी पढ़ें: Corona Positive को लेने नहीं पहुंची एंबुलेंस, PPE Kit पहनकर खुद ही पहुंच गया कोविड सेंटर
तेलंगाना सरकार (Telangana Government) ने 10वीं कक्षा के सभी छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया तो नूरुद्दीन की किस्मत खुल गई। वह आखिरकार 51 साल की उम्र में 10वीं पास हो ही गए। हैदराबाद के निवासी नूरुद्दीन हर साल 10वीं की परीक्षा देते हैं, लेकिन हर बार अंग्रेजी में फेल हो जाते थे। इस साल कोरोना के कारण परीक्षा हो ही नहीं पाई। आखिर में तेलंगाना सरकार ने 10वीं के सभी छात्र-छात्रों को प्रमोट करके अगली कक्षा में भेजने का फैसला किया। बस इसी चक्कर में नूरुद्दीन भी पास होकर 11वीं में पहुंच गए।
पहली बार 1987 में दी थी 10वीं की परीक्षा, अंग्रेजी में होते थे फेल
नूरुद्दीन ने पहली बार 1987 में 10वीं की परीक्षा दी थी। लगातार अंग्रेजी (English) में फेल होने के कारण उन्होंने इस साल ओपन एग्जाम देने का फैसला किया। उन्होंने इसके लिए तीन हजार रुपये की फीस भी भरी। आखिर में सरकार ने सभी को प्रमोट करने का फैसला किया। आखिरकार 10वीं पास होने के बाद नूरुद्दीन ने खुशी जाहिर की और तेलंगाना की के चंद्रशेखर राव सरकार को शुक्रिया भी कहा।