- Advertisement -
नई दिल्ली। सरकार ने जम्मू-कश्मीर व लद्दाख (Jammu and Kashmir-Ladakh) के केंद्र शासित प्रदेश (UN) बनने के दो दिन बाद भारत का नया राजनीतिक मानचित्र (new map of India) जारी किया है। यह पहली बार है जब एक राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया है और इसके साथ ही देश में राज्यों की संख्या घटकर 28 जबकि केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। नए नक्शे के मुताबिक, पाक अधिकृत कश्मीर के मीरपुर और मुजफ्फराबाद जिले को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बताया गया है। इन दोनों जिलों को लेकर जम्मू-कश्मीर में कुल 22 जिले होंगे।
भारत, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का नया नक्शा pic.twitter.com/uL5HsZEkHx
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 2, 2019
जम्मू-कश्मीर के मुकाबले लद्दाख का क्षेत्रफल बड़ा है लेकिन उसके पास केवल दो जिले लेह और कारगिल होंगे। लद्दाख का लेह जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला होगा। इसके अलावा कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामूला, पूंछ, बडगाम, शोपियां, कुलगाम, किश्तवाड़, उधमपुर, डोडा, सांबा, जम्मू, कठुआ, रामबन, राजौरी, अनंतनाग, पुलवामा, श्रीनगर, रियासी और गांदरबल जिले जम्मू-कश्मीर का हिस्सा होंगे। नए नक्शे में पीओके के मुजफ्फराबाद और मीरपुर को भी जम्मू-कश्मीर का हिस्सा दिखाया गया है।
- Advertisement -