- Advertisement -
नई दिल्ली। Rahul Gandhi के नेतृत्व वाली कांग्रेस karnataka हारने के बाद अब बस तीन राज्यों तक ही सिमटकर रह गई है। इनमें भी मिजोरम में इसी वर्ष चुनाव है, केंद्र शासित पुडुचेरी के साथ-साथ पंजाब ही उसके हाथ है। इस वक्त Congress की स्थिति यह है कि क्षेत्रीय दल भी उससे आगे हैं। यानी देशभर में नजर दौड़ाई जाए तो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), ऑल इंडिया अन्ना द्रविड मुनेत्र कडगम (एआईएडीएमके), तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) भी बड़े राज्यों में काबिज हैं। पंजाब को छोड़ दें तो Congress के पास क्या है, इसकी तस्वीर साफ हो चुकी है। Congress को अब राजस्थान व मध्यप्रदेश जैसे राज्यों पर फोकस करना है, वहां विधानसभा के चुनाव होने हैं, पर बीजेपी के Congress मुक्त देश के नारे की तरफ ध्यान दें तो Congress को यहां भी कड़ी मेहनत करनी होगी।
- Advertisement -