- Advertisement -
शिमला। कोरोना वायरस को लेकर प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। राजधानी शिमला (Shimla) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते बाहरी देशों से आए 107 लोगों को निगरानी में रखने के बाद इनमें किसी भी तरह के कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 28 दिनों से जिला में 107 लोगों को कोरेनटाइन की निगरानी में रखा था, लेकिन विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र चौहान ने बताया कि जनवरी माह में भी 46 विदेशियों समेत 61 भारतीय विभिन्न देशों से यात्रा कर जिला शिमला में आए थे, जिन्हें कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कोरेनटाइन की निगरानी में रखा था। 28 दिनों की निगरानी में इन सभी लोगों में किसी भी तरह के संक्रमण नहीं पाया गया है और न ही कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जनवरी माह की 28 तारीख को चीन के हुंडई शहर से भी कुछ पर्यटक शिमला घूमने आए थे उनका भी कोरेन टाइन किया गया है जिनमें किसी तरह का कोई संक्रमण नहीं पाया गया है। इसके अलावा मशोबरा खंड के अंतर्गत 6, चिड़गांव अस्पताल में 3, रोहड़ू और कोटखाई में एक.एक व्यक्ति को निगरानी में रखा गया था, लेकिन किसी भी व्यक्ति में किसी तरह के लक्षण नहीं मिले हैं और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए अभी तक कोई दवा नहीं बन पाई है, लेकिन इस बीमारी को साफ सफाई और सतर्क रहकर ही बचाव किया जा सकता है।
- Advertisement -