- Advertisement -
सोलन। Nurpur में हुए बस हादसे के बाद भी बच्चों के अनमोल जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूली बच्चों को छोटी गाड़ियों और बसों में ठूंस कर स्कूल लाया जाता है अगर कुछ कसर रह जाती है तो बिना किसी डर के बच्चों को बसों की छत तक पर भी बिठा दिया जाता है।
Nurpur हादसे के बाद Solan के RTO नरेंद्र चौहान भी हरकत में दिखे। बुधवार को उन्होंने स्कूली बच्चों को नियमों को ताक पर रख कर ढो रही गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई के नाम पर Challan काटे। उन्होंने बताया कि लगभग 30 वैनों और दस बसों का जब निरीक्षण किया गया तो करीबन सभी बसों और वैनों में Over Loading पाई गई। कोई भी यातायात नियमों का पालना नहीं कर रहा था।
उन्होंने बताया कि सभी गाड़ियों और बसों के चालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उनका यहअभियान भविष्य में भी यूं ही जारी रहेगा और बच्चों के जीवन से किसी को भी खेलने नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि अगर पकड़ी गई सभी गाड़ियों में Over Loading पाई गई है तो प्रश्न यह उठता है कि ये गाड़ियां शहर में कैसे चल रही थी जबकि शहर में जगह-जगह यातायात पुलिस तैनात रहती है। उनकी नाक के नीचे से सभी गाड़ियां आ-जा रही थी।
- Advertisement -