- Advertisement -
नई दिल्ली।अगर आप अपनी जिंदगी में धन की कमी से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको वास्तु शास्त्र के हिसाब से एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे जिसको अपने घर में लगाने से आप मालामाल हो जाएंगे। इस पौधे का नाम क्रासुला है। इस पौधे को घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है, साथ ही घर में पाजिटिविटी बनी रहती है।
क्रासुला के पौधे को काफी शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह पौधा घरों में आमतौर पर लगाए जाने वाले मनी प्लांट से भी ज्यादा गुणकारी होता है।जिस घर में यह पौधा होता है वहां पैसों की बरसात होती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती।बता दें कि क्रासुला की पत्तियां काफी मोटी और मुलायम होती हैं। इस कारण इस पौधे को पानी की ज्यादा जरूरत नहीं होती।
मान्यता है कि क्रासुला के पौधे से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। इस पौधे को घर के मेन गेट के दाईं तरफ लगाएं। इससे घर में धन का प्रवाह बना रहता है। और यह चुंबक की तरह पैसे को खींच कर लाता है। अगर आप दो या तीन दिन बाद भीइस पौधे को पानी देंगे तो भी यह नहीं सूखेगा। क्रासुला घर के भीतर छाया में भी उग सकता है। यह पौधा अधिक जगह भी नहीं लेता है। आप इसे छोटे से गमले में भी लगा सकते हैं।
- Advertisement -