-
Advertisement
PM Modi के भाषण के बाद बीजेपी नेताओं ने बदला X बायो, लिखा- ‘मोदी का परिवार’
PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तेलंगाना के दौरे पर हैं। सोमवार को पीएम ने तेलंगाना के आदिलाबाद (Adilabad) में कहा कि पूरा देश ही मेरा परिवार है। पीएम मोदी के इस भाषण के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं ने अपना X बॉयो बदल दिया है। नेताओं ने बायो को बदलकर ‘मोदी का परिवार’ (Modi Ka Parivar) लिख दिया है।
140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार- पीएम
दरअसल, RJD चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर पीएम ने पलटवार किया है। पीएम ने कहा कि मुझपर परिवार को लेकर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी परिवार। पीएम ने आगे कहा, ’मेरा जीवन खुली किताब है। एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि मैं देशवासियों के लिए जिउंगा। देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए जिंदगी खपा दूंगा। देश के कोटी-कोटी लोग मुझे अपना मानते हैं। अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। 140 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है।’