-
Advertisement
PM मोदी की लक्षद्वीप यात्रा से मालदीव को क्यों हुई जलन? मंत्री ने लिखा विवादित पोस्ट तो ट्रेंड हुआ #BoycottMaldives
नेशनल डेस्क। #BoycottMaldives: पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप (Lakshadweep) की यात्रा की, पीएम (PM Modi) के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं और भारत में मालदीव और लक्षद्वीप की तुलना शुरू हो गई। दरअसल, पीएम मोदी ने भी देशवासियों को लक्षद्वीप घूमने की अपील की थी। जिसके बाद मालदीव के एक मंत्री की सोशल मीडिया पोस्ट ने बड़ा बखेड़ा खड़ कर दिया है। लक्षद्वीप की सुंदरता से मालदीव को जलन होने लगी है। मालदीव के मंत्री ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट जारी किया है जिसमें पीएम मोदी को भी टैग किया गया है।
This is not #Maldives.
This beautiful place is from #Lakshadweep.
You don't need a passport, visa, or permission to travel to #Lakshadweep.
Why do you want to go to a country whose government and people hate you?#BoycottMaldives#Maldivians #NarendraModi#Indian pic.twitter.com/baTOCxK7Oc
— Subhash Choudhary (@subhash92) January 7, 2024
पीएम मोदी को किया टैग
मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला मोहजुम माजिद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मालदीव के पर्यटन को निशाना बनाने के लिए मैं भारत के पर्यटन को शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन भारत को हमारे बीच पर्यटन से कड़ी टक्कर मिलेगी। हमारा रिजॉर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ही इनके पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा है।‘ इस पोस्ट में पीएम मोदी को भी टैग किया गया है।
नेता ने आगे लिखा- ‘बेशक यह अच्छा कदम है, लेकिन हमसे प्रतियोगिता करना एक भ्रम ही है। वह हमारे जैसी सर्विस कैसे देंगे? साथ ही वहां के बीच साफ कैसे रह सकते हैं? कमरों में हमेशा रहने वाली बदबू भी सबसे बड़ी चुनौती है।’ मंत्री अब्दुल्ला मोहजुम माजिद के अलावा मालदीव की ट्रोल आर्मी ने भी भारत के खिलाफ ट्वीट करने शुरू कर दिए। जिसके बाद अब भारतीयों को गुस्सा आ गया है और इसके बाद से ही भारत में #BoycottMaldives ट्रेंड हो रहा है। लोग इस पोस्ट के बाद मालदीव का विरोध कर रहे हैं। अब लोगों का मानना है कि मालदीव जाने की जरूरत ही क्या है जब उनके पास अपना खूबसूरत आइलैंड लक्षद्वीप है।
What is the need to go to Maldives when we have our very own Beautiful Island .. #Lakshadweep 🏝️🏖️#ExploreIndianIslands pic.twitter.com/U6tcniG96a
— Divyansha Kaushik (@itsdivyanshak) January 7, 2024