- Advertisement -
नई दिल्ली। राजस्थान के बाद अब आंध्रप्रदेश ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम में प्रति लीटर 2 रुपए की कटौती की है। आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को तेल के दाम 2 रुपये प्रति लीटर घटाने का ऐलान किया है। नए दाम मंगलवार सुबह से लागू हो जाएंगे। आंदोलन के बीच आंध्र दूसरा राज्य है, जिसने दो रुपये दाम घटाए हैं। इससे पहले राजस्थान सरकार ने रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपये कम किए थे।
दरअसल पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसी स्थिति में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जिस तरह से इसके दाम में कटौती का ऐलान किया, ये आम लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर जरूर होगा। चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में दो रुपये की कटौती का ऐलान किया।
- Advertisement -