-
Advertisement
Solan: रामशहर पुलिस थाने के बाद अब सायरी चौकी सील- 11 पुलिस कर्मी Quarantine
दयाराम कश्यप/सोलन। पुलिस थाना रामशहर के बाद अब जिला सोलन (Solan) के पुलिस स्टेशन कंडाघाट के तहत पड़ती सायरी पुलिस चौकी को भी सील कर दिया गया है। पिछले कल कंडाघाट ब्लॉक के तहत एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर सोलन पुलिस ने यह कदम उठाया है। साथ ही सायरी पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया गया है। उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में कुल आंकड़ा 700 पार, ठीक हुए 423
एसपी सोलन अभिषेक यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले शिमला की बालूगंज पुलिस ने सायरी चौकी को सूचना दी थी कि एक गाड़ी में कुछ लोग नाका तोड़कर सायरी की ओर भागे हैं, जिन्हें सायरी पुलिस (Police) ने कुनिहार के नजदीक पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी। गाड़ी में 3 लोग सवार थे, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इनमें से एक व्यक्ति पिछले कल ही कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है, जिसके बाद एतिहयात के तौर पर इस चौकी को सील करके 11 पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) कर्मचारियों के सैंपल ले रहा है। चौकी को सैनिटाइज करने और कर्मचारियों की सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद चौकी को दोबारा से खोल दिया जाएगा। अब सायरी स्थित रेस्ट हाउस को फिलहाल अस्थायी पुलिस चौकी बनाया गया है। वहीं, कुनिहार पुलिस थाना से एक पुलिस कर्मी को भी वहां तैनात किया गया है, ताकि लोगों की शिकायत को दर्ज किया जा सके।